नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) गुरुवार, 17 अप्रैल को पोस्टग्रेजुएशन के लिए National Eligibility cum Entrance Test (NEET PG) 2025 की नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके साथ ही नीट पीजी 2025 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस भी स्टार्ट हो जाएगी। NBEMS ने बुधवार को अपनी ऑफिशल वेबसाइट natboard.edu.in पर एक नोटिस जारी कर बताया कि नीट पीजी 2025 की नोटिफिकेशन 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजे जारी की जाएगी और उसी समय रजिस्ट्रेशन विंडो भी खुल जाएगी।
नीट पीजी 2025 परीक्षा 15 जून को, रजिस्ट्रेशन 7 मई तक
नीट पीजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 7 मई 2025 तक खुली रहेगी, और उम्मीदवार उस दिन रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। एग्जाम से संबंधित डिटेल्ड इनफार्मेशन गुरुवार को जारी होने वाले नोटिफिकेशन में अवेलेबल होगी। नीट पीजी 2025 परीक्षा 15 जून को दो शिफ्ट में आयोजित होगी, और इसका रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
कैंडिडेट्स के पास MBBS डिग्री या भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम द्वारा मान्यता प्राप्त प्रोविजनल पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही, उन्हें एग्जाम के लिए एलिजिबल होने हेतु निर्धारित समय तक एक साल की इंटर्नशिप पूरी करनी होगी, जो 11 अगस्त 2025 तक या उससे पहले होनी चाहिए। NEET PG के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। जिन कैंडिडेट्स ने भारत के बाहर से अपनी मेडिकल डिग्री ली है, उन्हें पहले विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (FMGE) पास करनी होगी और फिर MCI/SMC के साथ रजिस्टर होना होगा। इसके अलावा, भारत के विदेशी नागरिक (OCI) भी आवेदन कर सकते हैं।
NEET PG 2025: इम्पोर्टेन्ट डेट्स
– नोटिफिकेशन जारी: 16 अप्रैल 2025
– ऑनलाइन आवेदन शुरू: 17 अप्रैल 2025
– आवेदन की लास्ट डेट: 7 मई 2025
– एग्जाम डेट: 15 जून 2025
– रिजल्ट अनाउंसमेंट: 15 जुलाई 2025
NEET PG 2025: एप्लीकेशन प्रोसेस
1. NBE की ऑफिशल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
2. होमपेज पर NEET PG 2025 लिंक पर क्लिक करें।
3. “Application Link” पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरें।
4. आवेदन फॉर्म सावधानी से भरें और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. निर्धारित शुल्क का पेमेंट कर फॉर्म सबमिट करें।
6. सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।
इन कोर्सेस के लिए आयोजित होती है नीट पीजी परीक्षा
नीट पीजी परीक्षा देश के मेडिकल कॉलेजों में MD/MS/PG डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स की एलिजिबिलिटी चेक करने हेतु आयोजित की जाती है। NBEMS ने सुझाव दिया है कि कैंडिडेट्स नियमित रूप से ऑफिशल वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करें और आवेदन से पहले सूचना बुलेटिन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यह परीक्षा दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में होगी, जिसमें हर साल 2 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल होते हैं।
नीट पीजी पिछले साल से ही शुरू हुई दो शिफ्ट में
नीट पीजी एग्जाम पिछले साल से दो शिफ्ट में आयोजित हो रही है, जबकि इससे पहले यह एक ही शिफ्ट में होती थी। NBEMS ने शिफ्टों में समानता रखने के लिए सामान्यीकरण पद्धति का इस्तेमाल किया, लेकिन इस बदलाव से काफी बहस और विवाद शुरू हो गया।