क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने खेल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गुलाबों के बड़े बुके के साथ एक सेल्फी शेयर की, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई। इस पोस्ट को देखकर लोग कयास लगाने लगे कि क्या यह बुके मशहूर रेडियो जॉकी महवश ने भेजा है, जो बीते कुछ महीनों से चहल के साथ अफवाहों में हैं।
चहल की गुलाबों के साथ सेल्फी जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। फैंस ने कमेंट्स में सवाल किए कि क्या यह बुके आरजे महवश ने भेजा है। कुछ रेडिट यूजर्स ने दावा किया कि चहल ने स्टोरी में महवश को टैग किया था, हालांकि यह कंफर्म नहीं हुआ है।। बढ़ती अटकलों के बीच चहल ने वह स्टोरी डिलीट कर दी, जिससे लोगों का शक और गहरा गया और अफवाहें और तेजी से उड़ने लगी।
क्या है गुलदस्ते का राज?
चहल ने हाल ही में आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी काफी तारीफ हुई। ऐसे में कुछ फैंस मान रहे हैं कि यह गुलाबों का गुलदस्ता उसी परफॉर्मेंस के लिए बधाई हो सकती है। हालांकि, चहल ने न तो गुलदस्ता भेजने वाले का नाम बताया और न ही स्टोरी डिलीट करने की वजह बताई।
आरजे महवश की स्टोरी ने बढ़ाया सस्पेंस
आरजे महवश ने भी चहल की तारीफ में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, “क्या टैलेंटेड इंसान है, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला…!” इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच चर्चा और तेज हो गई।
युजवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा के अलग होने के बाद से चहल की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रही है। दिसंबर 2024 में एक क्रिसमस पार्टी की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें महवश और चहल साथ नजर आए। इसके बाद दोनों को दुबई में चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान भी साथ देखा गया और आईपीएल मैचों में भी महवश को चहल की टीम का सपोर्ट करते देखा गया, जिससे दोनों के बीच रिश्ते को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं।
अब तक चुप हैं दोनों
इन सभी अटकलों और वायरल तस्वीरों के बावजूद, चहल और महवश ने अपने रिश्ते पर कोई ऑफिशल बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी बातचीत और एक-दूसरे के लिए सपोर्ट ने फैंस को और एक्साइटेड कर दिया है।