• होम /
  • देश /
  • अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज जयपुर में: प्रशासन ने की चाक-चौबंद सुरक्षा, 2100 जवान तैनात!

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज जयपुर में: प्रशासन ने की चाक-चौबंद सुरक्षा, 2100 जवान तैनात!

अमेरिकी वाईस प्रेसिडेंट जेम्स डेविड (जेडी) वेंस के जयपुर दौरे को लेकर प्रशासन और सिक्योरिटी एजेंसियां पूरी तरह एक्टिव हो गई हैं। वेंस 21 से 24 अप्रैल तक गुलाबी नगरी जयपुर में रहेंगे। इस दौरान उनकी सिक्योरिटी और व्यवस्था को...

अमेरिकी वाईस प्रेसिडेंट जेम्स डेविड (जेडी) वेंस के जयपुर दौरे को लेकर प्रशासन और सिक्योरिटी एजेंसियां पूरी तरह एक्टिव हो गई हैं। वेंस 21 से 24 अप्रैल तक गुलाबी नगरी जयपुर में रहेंगे। इस दौरान उनकी सिक्योरिटी और व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। 

2,100 से ज्यादा जवानों की तैनाती

वेंस की सिक्योरिटी के लिए अब तक के सबसे बड़े और सख्त इंतजाम किए गए हैं। उनकी सिक्योरिटी में 7 आईपीएस अधिकारी, 20 एडिशनल डीसीपी, 40 एसीपी, और 300 से ज्यादा एसआई, एएसआई व सीआई तैनात होंगे। इसके अलावा, 2,100 से अधिक कॉन्स्टेबल फील्ड में ड्यूटी करेंगे। वेंस के काफिले में 20 सरकारी वाहन भी शामिल होंगे। 

तीन अस्पतालों में मेडिकल अलर्ट

सिक्योरिटी एजेंसियों ने जयपुर के तीन बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों को हर ब्लड ग्रुप की कम से कम 5 यूनिट रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं। इन अस्पतालों में हार्ट, हड्डी, स्किन, एलर्जी, और संक्रमण रोग एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे। वेंस के काफिले के साथ 24 घंटे एक मॉडर्न एंबुलेंस और एक्सपीरियंस्ड डॉक्टरों की टीम भी रहेगी। 

कोरोना प्रोटोकॉल सख्त, हर मिलने वाले का होगा RTPCR टेस्ट

वेंस से मिलने वाले सभी लोगों का RTPCR टेस्ट मैंडेटरी होगा। साथ ही, रैपिड एंटीजन टेस्ट को भी स्टैंडबाय रखा गया है। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक हर जगह पुलिस तैनात रहेगी, और आने-जाने वालों की सख्त निगरानी होगी। 

खाने-पीने की जांच

वेंस और उनकी टीम जहां भी ठहरेंगी, वहां फूड टेस्टिंग टीम हर खाद्य पदार्थ की सख्ती से जांच करेगी। खाने को परोसने से पहले उसकी सुरक्षा की पुष्टि होने के बाद ही उसे सर्व किया जाएगा।

दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात 

21 अप्रैल को दिल्ली पहुंचने पर वेंस अपने परिवार के साथ स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करेंगे और हैंडीक्राफ्ट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी जा सकते हैं। उसी दिन शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेंस की मेजबानी करेंगे। इस मौके पर भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और आपसी रिश्तों को और मजबूत करने पर चर्चा होगी। पीएम मोदी की ओर से डिनर का आयोजन भी होगा। वेंस दिल्ली में आईटीसी मौर्य होटल में रुकेंगे। 

जयपुर में होगी कई हस्तियों से मुलाकात

जयपुर में वेंस कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात कर सकते हैं। उनके लिए आमेर किला, हवा महल, और सिटी पैलेस जैसे ऐतिहासिक स्थलों का दौरा तय है। इन जगहों का पहले से अमेरिकी सिक्योरिटी एजेंसी ने इंस्पेक्शन कर लिया है। 

सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि वेंस के दौरे को लेकर सिक्योरिटी के हर पहलू पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट पर उनके आगमन से लेकर शहर में ठहरने तक हर जगह पुलिस बल तैनात रहेगा। 

जेडी वेंस का जयपुर दौरा भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। उनके इस दौरे के लिए प्रशासन ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। जयपुर में उनके ऐतिहासिक स्थलों के दौरे और दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात इस यात्रा को खास बनाएंगे। 

RELATED STORIES

Latest news