जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस घटना पर बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस क्रूर हमले को मजहबी आतंक करार देते हुए कहा कि भारत में अब हिंदू होना मजहबी आतंकियों के लिए बोझ बन गया है। बता दें कि इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
सोशल मीडिया पर व्यक्त की संवेदना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने लिखा, “पहले नाम पूछा, जब ‘हिंदू’ सुना तो बेरहमी से गोलियां चला दीं… यह कोई युद्ध का मैदान नहीं था, यह एक निर्दोष की जिंदगी थी, जिसकी कहानी खत्म कर दी गई। सोचिए।”
हिंदुओं पर सीधा हमला
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “भारत में अब हिंदू होना मजहबी आतंकियों के लिए बोझ बन गया है। उन्होंने न जात पूछी, न भाषा, न ऊंच-नीच, सिर्फ हिंदू पूछा और मार दिया… बालाजी दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिवारों को हिम्मत दें।”
अमित शाह ने लिया घायलों का हाल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अनंतनाग के एक अस्पताल का दौरा किया और पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना। अधिकारियों के मुताबिक, शाह सुबह सबसे पहले बैसरन गए, जहां यह हमला हुआ था, और फिर दोपहर में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) और अस्पताल पहुंचे , उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे।
पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने कम से कम 28 लोगों (ज्यादातर टूरिस्ट्स) की हत्या कर दी थी। बैसरन में हुआ यह हमला पिछले कई सालों में कश्मीर में नागरिकों पर हुए सबसे भयानक आतंकी हमलों में से एक है।