शादी का सीजन पूरे भारत में शुरू हो चुका है, और लोग इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। शादी हर व्यक्ति के जीवन का एक खास और यादगार पल होती है, जिसके लिए सभी तरह की तैयारियां की जाती हैं। इस मौके पर दूल्हा-दुल्हन दोनों के हाथों पर मेहंदी लगाई जाती है। हिंदू संस्कृति में मेहंदी को बहुत शुभ माना जाता है। महिलाओं के लिए तो कई तरह के मेहंदी डिजाइन उपलब्ध हैं, लेकिन पुरुषों के लिए आकर्षक डिजाइन कम ही देखने को मिलते हैं। अगर आप इस शादी के सीजन में दूल्हे बनने की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ शानदार और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने हाथों पर लगाकर अपनी शादी को और खास बना सकते हैं।
आप अपने हाथों पर फूल वाली मेहंदी डिजाइन लगाकर शादी को खास बना सकते हैं। साथ ही, अपने हाथों पर अपनी पत्नी का नाम लिखवाकर इसे और भी रोमांटिक बना सकते हैं।
सिर्फ हथेलियों पर लगी यह मेहंदी डिजाइन देखने में काफी यूनिक लग रही है। उंगलियों पर फूलों की पत्तियों से सजी यह डिजाइन हथेलियों के बीच में आपकी होने वाली पत्नी का नाम लिखवाने के लिए परफेक्ट है। साथ ही, एक हाथ पर “शुभ” और दूसरे पर “लाभ” लिखवाकर इसे और शुभ बना सकते हैं।
यह मेहंदी डिजाइन शादी के दिन के लिए बेहद खूबसूरत और शानदार है। पूरे हाथों को सजाने वाले इस मेहंदी डिजाइन में काफी पैटर्न्स शामिल हैं। साथ ही, “शुभ विवाह” और अपनी होने वाली पत्नी का नाम लिखवाकर इसे और भी खास और यादगार बना सकते हैं।
यह मेहंदी डिजाइन बेहद सिंपल और यूनिक है। आप एक हाथ पर ढोल-बाजे का चित्र और दूसरे हाथ पर अपनी पत्नी का नाम अलग अंदाज में लिखवा कर इसे शादी के लिए खास बना सकते हैं। फॉर एग्जांपल “जानकी