रेड 2’ ने विदेशों में मचाया धमाल, संडे को कमाई का तूफान
Raid 2 Worldwide Collection: अजय देवगन की ‘रेड 2’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। खासकर विदेशों में इस फिल्म ने धूम मचा रखी है। रविवार को तो जैसे सिनेमाघरों में पैसों की बारिश हो गई। ट्रेड सूत्रों की मानें तो फिल्म ने 9 दिन में दुनियाभर में 137.80 करोड़ रुपये बटोर लिए थे। लेकिन संडे को विदेशी बॉक्स
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए फिल्म ने 22.5 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की और कुल कलेक्शन को 150 करोड़ रुपये के पार ले गई। अमेरिका, कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में दर्शकों ने फिल्म को खूब प्यार दिया।
बजट से कई गुना आगे निकली ‘रेड 2’
‘रेड 2’ को बनाने में 48 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। लेकिन फिल्म ने पहले हफ्ते में ही इस रकम को धूल चटा दी। विदेशी दर्शकों ने इसकी कहानी को इतना पसंद किया कि सिनेमाघरों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। रविवार को अमेरिका और ब्रिटेन में टिकट खिड़कियों पर लंबी कतारें देखी गईं। फिल्म की कहानी, जिसमें आयकर छापों और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को दिखाया गया है, ने हर वर्ग के दर्शकों को बांधे रखा। इसके डायलॉग और ट्विस्ट भी लोगों को खूब भा रहे हैं।
अजय देवगन का जादू, रितेश का जलवा
‘रेड 2’ की कामयाबी में अजय देवगन का सबसे बड़ा हाथ है। आयकर अधिकारी अमय पटनायक के रोल में उन्होंने फिर से कमाल कर दिया। उनकी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों को दीवाना बना दिया। रितेश देशमुख ने भी अपने किरदार से फिल्म को और मजेदार बना दिया। वाणी कपूर की मौजूदगी ने कहानी में चार चांद लगाए। विदेशी दर्शकों ने इन तीनों की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी। रविवार को सिनेमाघरों में जिस तरह लोग तालियां बजा रहे थे, उससे साफ था कि ‘रेड 2’ उनके दिलों में बस चुकी है।
साउथ की फिल्मों को दी मात
‘रेड 2’ की रिलीज के वक्त साउथ की दो बड़ी फिल्में ‘रेट्रो’ और ‘हिट द थर्ड केस’ भी सिनेमाघरों में थीं। लेकिन अजय की फिल्म ने इन दोनों को पछाड़ दिया। खासकर विदेशों में ‘रेड 2’ ने सूर्या की ‘रेट्रो’ को कलेक्शन में धूल चटाई। साउथ की फिल्में विदेशी बॉक्स ऑफिस पर हमेशा दबदबा बनाए रखती हैं, लेकिन इस बार ‘रेड 2’ ने बाजी मार ली। इसकी कहानी और प्रेजेंटेशन ने इसे हर भाषा के दर्शकों का चहेता बना दिया।
200 करोड़ की ओर ‘रेड 2’ की रफ्तार
‘रेड 2’ की कमाई अभी थमने का नाम नहीं ले रही। कुछ बड़े इवेंट्स के बावजूद फिल्म का कलेक्शन स्थिर है। जानकारों का कहना है कि ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। रविवार की कमाई ने इस बात को और पक्का कर दिया। दूसरा वीकेंड भी फिल्म के लिए शानदार रहा, और दर्शकों का उत्साह देखकर लगता है कि ये सिलसिला अभी जारी रहेगा।
डायरेक्टर और म्यूजिक ने बांधा समां
‘रेड 2’ की कामयाबी में डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता का भी बड़ा रोल है। उन्होंने कहानी को इतनी खूबसूरती से पेश किया कि दर्शक आखिरी सीन तक बंधे रहे। फिल्म का म्यूजिक और बैकddc5 बैकग्राउंड स्कोर भी हिट रहा। कुल मिलाकर ‘रेड 2’ एक ऐसी फिल्म है, जो न सिर्फ मनोरंजन करती है, बल्कि एक मजबूत मैसेज भी देती है।