• होम /
  • देश /
  • पहलगाम आतंकी हमले पर बोकारो के शख्स का सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट, पुलिस ने किया अरेस्ट

पहलगाम आतंकी हमले पर बोकारो के शख्स का सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट, पुलिस ने किया अरेस्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस हमले के बाद जहां देश भर में शोक और गुस्से का माहौल है, वहीं झारखंड के बोकारो में एक शख्स ने इस घटना को...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस हमले के बाद जहां देश भर में शोक और गुस्से का माहौल है, वहीं झारखंड के बोकारो में एक शख्स ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालकर नया बवाल खड़ा कर दिया। बोकारो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस शख्स को अरेस्ट कर लिया है। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़े।

पहलगाम टेररिस्ट अटैक का खौफनाक मंजर 

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम की बैसरन घाटी, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है, में आतंकियों ने टूरिस्ट्स पर हमला कर दिया। इस हमले में 28 लोगों की मौत हुई, जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट्स थे, साथ ही दो विदेशी और दो स्थानीय लोग भी शामिल थे। पांच आतंकियों ने मिलट्री यूनिफॉर्म में घुड़सवारी कर रहे टूरिस्ट्स और पिकनिक मना रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और दावा किया कि वे गैर-स्थानीय लोगों को जम्मू-कश्मीर में बसने से रोकने के लिए ऐसे हमले करते रहेंगे।

बोकारो में विवादित पोस्ट और गिरफ्तारी

इस हमले के बाद जहां पूरा देश शोक में डूबा था, वहीं बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर में रहने वाले 31 वर्षीय नौशाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट डाली, जिसमें उसने पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयब की तारीफ की।

नौशाद ने लिखा, “शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयब, अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे।” इस पोस्ट में उसने हिंदू-विरोधी टिप्पणियां भी कीं और गौहत्या में शामिल होने की बात कही। नौशाद मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और उसके पिता बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर्ड कर्मचारी हैं।

पुलिस की तुरंत कार्रवाई

नौशाद की पोस्ट जैसे ही वायरल हुई, रांची विधायक सीपी सिंह और बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण ने बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गियारी से कांटेक्ट कर तुरंत कार्रवाई की मांग की।

बोकारो पुलिस ने 21 अप्रैल की रात नौशाद को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पुलिस की साइबर सेल ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल फोन को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या नौशाद के अन्य आतंकी संगठनों से भी संपर्क थे।

सोशल मीडिया पर गुस्सा और प्रतिक्रिया

नौशाद की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर भारी गुस्सा पैदा किया। X पर कई यूजर्स ने इसे देशद्रोह करार देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। एक यूजर ने लिखा, “जब पूरा देश शोक में है, तब ऐसे लोग आतंकियों का समर्थन कर रहे हैं। यह भारत का मुसलमान कैसे हो सकता है?” इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हेट स्पीच और आतंकवाद के समर्थन को लेकर बहस छेड़ दी है।

RELATED STORIES

Latest news