चीन की बड़ी शॉर्ट वीडियो कंपनी KuaiShou टेक्नोलॉजी ने अपना नया और एडवांस्ड AI मॉडल Kling 2.0 लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने दुनिया का सबसे पावरफुल वीडियो जेनरेशन मॉडल बताया है। बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में KuaiShou के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट गाई कुन ने कहा कि Kling AI 2.0 ग्लोबल लेवल पर सबसे पावरफुल वीडियो जेनरेशन मॉडल है। गाई के अनुसार, इस मॉडल के अब तक 2 करोड़ 20 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं, जिन्होंने 16 करोड़ 80 लाख से अधिक वीडियो क्लिप और 34 करोड़ 40 लाख से ज्यादा इमेज तैयार किए हैं। KuaiShou उन चीनी बड़ी टेक कंपनियों में से एक है जो वीडियो जेनरेशन के लिए नए AI टूल्स डेवलप कर रही हैं। टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस और अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग भी इसी तरह के टूल्स पर काम कर रही हैं। ये चीनी कंपनियां OpenAI के सोरा और गूगल डीपमाइंड के Veo 2 जैसे मॉडल्स को चुनौती देना चाहती हैं। बता दें, अलीबाबा साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट का भी मालिक है।
मॉडल में किए गए ये सुधार
गाई कुन ने बताया कि Kling AI 2.0 में कई अपग्रेड किए गए हैं, जिसमें यूजर के निर्देशों को बेहतर समझने, प्रॉम्प्ट को सही ढंग से प्रोसेस करने, इमेज और वीडियो की क्वालिटी बेहतर करने, और ज्यादा रियलिस्टिक व आकर्षक वीडियो बनाने की क्षमता शामिल है। KuaiShou ने यह नया मॉडल पिछले साल के एन्ड में लॉन्च हुए Kling 1.0 के कुछ महीनों बाद लॉन्च किया है।
पिछला मॉडल भी रहा था अव्वल
आर्टिफिशियल एनालिसिस नामक थर्ड-पार्टी सर्विस, जो ग्लोबल AI मॉडल्स की टेस्टिंग और रैंकिंग करती है, के मुताबिक Kling का पिछला वर्जन इमेज-टू-वीडियो मॉडल्स में पहले स्थान पर और टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल्स में गूगल के Veo 2 के बाद दूसरे स्थान पर था। गाई ने कहा कि Kling AI 2.0 में नया फीचर जोड़ा गया है, जो ज्यादा तरह की मूवमेंट को सपोर्ट करता है और उस पर ज्यादा कंट्रोल देता है, जिससे बनने वाले वीडियो और भी ज्यादा दमदार लगते हैं।
2024 में लॉन्च हुआ था Kling AI का पहला वर्जन
KuaiShou ने Kling AI का पहला वर्जन 2024 में लॉन्च किया था, जिसके साथ यह OpenAI के सोरा मॉडल को टक्कर देने वाली पहली चीनी टेक कंपनियों में से एक बन गई थी। इसके बाद से कई बड़ी टेक कंपनियों और AI स्टार्टअप्स ने इस क्षेत्र में अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च किए, जिससे पिछले दो सालों में तगड़ा कंपटीशन देखने को मिला है।
बाजार में बढ़ता कंपटीशन, नया प्रोजेक्ट अनाउंस
बाइटडांस और अलीबाबा के अलावा, सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी टेनसेंट और झिपु AI व शेंगशु टेक जैसे स्टार्टअप्स भी इस क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इस इवेंट में KuaiShou ने अपने नेक्स्टजेन प्रोजेक्ट भी अनाउंस किया, जो कलाकारों को फंडिंग, टेक्नोलॉजी और एक्सपोजर के जरिए फिल्म-क्वालिटी कंटेंट बनाने में मदद करेगा।