व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ला रहा है, जिसके जरिए यूजर्स यह चुन सकेंगे कि वे चैट में
दिखाई देने वाले इमोजी, स्टिकर्स और GIF जैसे एनिमेटेड कंटेंट को देखना चाहते हैं या नहीं। इस फीचर की
मदद से यूजर्स चैट एनिमेशन को अपनी सुविधा के अनुसार कंट्रोल कर सकेंगे। अभी यह सुविधा केवल
कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉइड बीटा
वर्जन 2.25.1.10 में देखा गया है, जो गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया है।
व्हाट्सएप का नया फीचर: क्या होगा खास और कैसे बदलेगा आपका अनुभव?”
नए फीचर में व्हाट्सएप ऐप की सेटिंग्स में एक अलग सेक्शन जोड़ा गया है, जिसमें यूजर्स को तीन अलग-अलग टॉगल
दिखेंगे—इमोजी, स्टिकर्स और GIFs। इन टॉगल्स के जरिए यूजर्स यह तय कर सकेंगे कि वे किस तरह के
एनिमेटेड कंटेंट को एक्टिव या इनएक्टिव रखना चाहते हैं।
“व्हाट्सएप का नया धमाका: एनिमेटेड इमोजी लॉन्च, चैटिंग बनी और मजेदार!”
हाल ही में व्हाट्सएप ने एनिमेटेड इमोजी लॉन्च किए हैं। ननए टॉगल की मदद से यूजर्स तय कर पाएंगे कि वे
इमोजी को एनिमेटेड रूप में देखना चाहते हैं या स्थिर रूप में। वहीं स्टिकर्स के लिए भी यूजर्स को यह कंट्रोल
मिलेगा कि स्टिकर्स अपने आप चलें या सिर्फ टैप करने पर ही एनिमेट हों। इसके अलावा, इस ऑप्शन से
यूजर्स GIFs को ऑटो-प्ले होने से रोक सकते हैं। अगर यह ऑप्शन ऑन नहीं है, तो GIF तब तक स्थिर रहेगा
जब तक यूजर उसे टैप न करे।
WhatsApp: सिंपल इंटरफेस पसंद करने वालों के लिए बढ़िया ऑप्शन
यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो व्हाट्सएप का सिंपल इंटरफेस पसंद करते
हैं। अभी यह फीचर केवल बीटा यूजर्स के लिए सीमित रूप से लॉन्च की गई है, लेकिन आने वाले समय में इसे
सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में उपलब्ध कराया जा सकता है।