• होम /
  • टेक /
  • OpenAI की बड़ी चाल: AI बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक-एक्स के लिए खतरे की घंटी!

OpenAI की बड़ी चाल: AI बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक-एक्स के लिए खतरे की घंटी!

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के तौर पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का दबदबा हमेशा से कायम रहा है, लेकिन जल्द ही इन्हें OpenAI से कड़ी टक्कर मिल सकती है। जी हां, वही OpenAI, जिसने फेमस एआई...

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के तौर पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का दबदबा हमेशा से कायम रहा है, लेकिन जल्द ही इन्हें OpenAI से कड़ी टक्कर मिल सकती है। जी हां, वही OpenAI, जिसने फेमस एआई टूल ChatGPT बनाया और जिसकी मदद से आपने अपनी तस्वीरों को Ghibli आर्ट स्टाइल में बदला होगा। खबरों के मुताबिक, OpenAI एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है, जिसमें एआई फीचर्स शामिल होंगे। जो एक्स और मेटा जैसे प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देगा और यह ऐप चैटजीपीटी पर बेस्‍ड हो सकता है।।

एलन मस्‍क को भी मिलेगी टक्‍कर

The Verge की एक रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI एक एक्स जैसा सोशल नेटवर्क बनाने की प्लानिंग पर काम कर रही है। एक्‍स का नाम पहले ट्विटर हुआ करता था, जिसे एलन मस्‍क ने खरीदकर बदल दिया।था। खबर है कि OpenAI ने अपने नए ऐप का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है, जिसमें चैटजीपीटी की खूबियां शामिल होंगी। इस ऐप में एक पब्लिक फीड सेक्शन होगा, जहां लोग अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी सीरियस हैं और कई लोगों से इस ऐप के बारे में राय मांग रहे हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के कुछ लोगों से भी फीडबैक मांगा है। अभी यह साफ नहीं है कि OpenAI नया ऐप लॉन्च करेगी या ChatGPT के साथ ही सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म को इंटीग्रेट किया जाएगा।

OpenAI को क्यों चाहिए अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ?

OpenAI का फ्लैगशिप प्रोडक्ट ChatGPT है। यह जेनेरेटिव एआई टूल भले ही हर सवाल का जवाब देता हो, इसके पास रियलटाइम इंफॉर्मेशन नहीं है। यही वजह है कि कुछ मामलों में यह एक्स के एआई Grok से पीछे रह जाता है। मेटा और एक्स के पास अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिससे उनके एआई मॉडल को रियलटाइम इंफॉर्मेशन मिलती है। इसलिए, OpenAI को भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जरूरत है, ताकि वह अपने एआई मॉडल को और अधिक सक्षम और सटीक बना सके।

फेसबुक, इंस्टा से अलग होगा OpenAI का ऐप

खबरों के मुताबिक, OpenAI जिस ऐप पर काम कर रही है, वह फेसबुक और इंस्टाग्राम से बिल्कुल अलग होगा। फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अपने ऐप्स में एआई फीचर्स जोड़े हैं, लेकिन OpenAI का ऐप एआई के साथ-साथ सोशल एक्सपेरिएंसेस को खास तौर पर शामिल करेगा, जहां एआई का रोल आम यूजर्स से कहीं ज्यादा होगा। 

मेटा भी तैयार, मुकाबले का इंतजार

कहा जा रहा है कि मेटा को OpenAI से मिलने वाली चुनौती का अंदाजा है। यही वजह है कि फरवरी में खबर आई थी कि मेटा अपने मेटाएआई ऐप पर काम कर रही है। अगर दोनों ऐप्स लॉन्च होते हैं, तो इनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इससे यूजर्स को एआई-बेस्ड सोशल मीडिया की नई दुनिया में उतरने का मौका मिलेगा, साथ ही नए फीचर्स के साथ उनका एक्सपीरियंस और बेहतर होगा। 

एलन मस्क की बेचैनी, OpenAI से तनातनी

एलन मस्क लंबे समय से OpenAI के खिलाफ तीखा रवैया अपनाए हुए हैं। अगर OpenAI अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करती है, तो सैम ऑल्टमैन और मस्क के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इस साल फरवरी में मस्क ने OpenAI को 97.4 बिलियन डॉलर में खरीदने का प्रस्ताव रखा था, जिसे ऑल्टमैन ने ठुकरा दिया और जवाब में कहा, “अगर आप एक्स बेचना चाहें, तो हमें बताएं।” मस्क और ऑल्टमैन के बीच यह विवाद पिछले साल से चल रहा है, जब मस्क ने OpenAI और ऑल्टमैन पर मुकदमा दायर किया था। मस्क का दावा है कि OpenAI की स्थापना एक नॉन-प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन के रूप में हुई थी, जिसका मकसद एआई को सभी के लिए सेफ और बेनेफिशियल बनाना था। लेकिन अब यह अपने फंडामेंटल्स को भूलकर प्रॉफिट कमाने वाली कंपनी बन गई है। इस मामले की सुनवाई 2026 में शुरू होगी।

RELATED STORIES

Latest news